नाथनगरः प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर के पास होकर जाने वाले निर्माणाधीन फोरलेन से फतेहपुर गांव जाने के लिए सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण का संघर्ष जारी है. पूर्व में ग्रामीणों ने सड़क जाम, हंगामा करने के साथ अधिकारियों को आवेदन दिया था. बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने फोरलेन पर आकर मुख्य सड़क को दो घंटे जाम कर दिया. साथ ही जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. एनएचएआइ के पदाधिकारियों से बात की. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक मांग पूरी नहीं होगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों की माने तो एनएचएआइ के अधिकारी से फोन पर बात हुई है. संबंधित अधिकारियों ने समाधान का अश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ. जाम करने वालों में राजीव कुमार राय, गौरव कुमार राय, नीरज कुमार, भज्जो मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है