सरकार खेल व खिलाड़ी को लेकर कई योजनाएं चला रही है. दूसरी तरफ टीएमबीयू में खेल के क्षेत्र में कई काम हुए. खेलो इंडिया योजना के तहत मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम विवि को मिला. दो दिन पहले विवि में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. लेकिन बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) कोर्स की पढ़ाई शुरू करने की बात करना भूल गये. दरअसल, बीपीएड कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए फाइल बढ़ायी गयी थी. यहां तक की एकेडमिक काउंसिल से भी इसके लिए सहमति प्रदान कर दी थी, लेकिन विवि प्रशासन इसका फॉलोअप करना भूल गया. विवि में एक साल से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. फाइल कहां है, यह भी जानकारी अधिकारी को नहीं है. —————- सिलेबस व रेगुलेशन तैयार कर विवि में बढ़ाया गया विवि सूत्रों के अनुसार बीपीएड कोर्स शुरू करने के लिए दूसरे विवि से रेगुलेशन व सिलेबस मांग कर सारा कुछ तैयार किया गया था. विवि में हुए एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सारा कुछ रखा गया. यहां से पढ़ाई शुरू करने के लिए अनुमति मिल गयी है. इसके बाद राजभवन व शिक्षा विभाग को संबंधित फाइल भेजी गयी. फाइल में कुछ तकनीकी पहलू की कमी रहने के कारण शिक्षा विभाग से इसमें सुधार कर मांगा गया. इसे लेकर विभाग से दो से तीन बार पत्र भी भेजा गया, लेकिन विवि स्तर से इस दिशा में कुछ प्रक्रिया नहीं की गयी. ———————– पढ़ाई शुरू होने से पीटीआइ की कमी होती दूर विवि के एक अधिकारी ने कहा कि विवि में बीपीएड कोर्स की पढ़ाई शुरू होने से पीटीआइ की कमी दूर होगी. स्कूल से लेकर कॉलेजों तक पीटीआइ की नियुक्ति होगी. बीपीएड कोर्स की पढ़ाई दो साल का है. इसमें चार सेमेस्टर होगा. उधर, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने कहा कि बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू होने पर विद्यार्थियों को जॉब मिलना आसान हो जायेगा. —————————— एक्सपर्ट की रिपोर्ट नहीं भेजने से अटका मामला – विवि के पूर्व स्पोर्ट्स नोडल पदाधिकारी डॉ राम सेवक सिंह ने कहा कि सारा कुछ तैयार था. शिक्षा विभाग को फाइल भेजी गयी थी, लेकिन वहां से एक एक्सपर्ट की रिपोर्ट मांगी गयी थी. साथ ही राजभवन से भी इस संबंध में एक्सपर्ट की रिपोर्ट मांगी गयी थी. विवि से इस दिशा में जवाब नहीं भेजा गया. —————– कोट ——– कोर्स की पढ़ाई को लेकर प्रभारी कुलपति को अवगत कराया जायेगा. संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से फाइल की जानकारी ली जायेगी ताकि आगे की प्रक्रिया की जा सके. प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

