टीएमबीयू के छात्र-छात्राओं व पेंशनरों की समस्या का निदान जल्द होगा. यहां के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को सेवांत लाभ के लिए धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, शनिवार को टीएमबीयू में 68वें प्रभारी कुलपति के रूप में बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. बता दें कि टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल का तीन साल का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया था.
प्रभारी कुलपति ने पत्रकारों से कहा कि कार्यों की आवश्यकता को देखते हुए सप्ताह में दो से तीन दिन कुलपति कार्यालय में बैठेंगे. कहा कि मेरा काम करना का तरीका अलग है. फाइल कितनी भी हो एक दिन में निष्पादन किया जायेगा. किसी फाइल को रोका नहीं जायेगा. जरूरी कार्य के लिए राजभवन से आदेश लिये जायेंगे. वह पूर्व कुलपति की कार्य संस्कृति पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे. कहा कि उनके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. अभी तो मैं विवि में पदभार ग्रहण किया हूं. कहा कि लगता है कि हमें ज्यादा दिन यहां काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आचार संहिता के तुरंत बाद यहां कोई नियमित कुलपति की नियुक्ति जरूर हो जायेगी.
कहा कि विवि की क्या-क्या समस्या है, इसके बारे में जानकारी नहीं है. जो समस्या आयेगी, उसका निष्पादन किया जायेगा. कहा कि विवि में सिंडिकेट की बैठक, शिक्षकों की नियुक्ति, प्रमोशन और विवि व कॉलेजों में नैक मूल्यांकन की तैयारी आदि पर काम किया जायेगा. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपो महतो, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार, मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एससी राय, प्राचार्य डॉ अवधेश रजक, सिंडिकेट सदस्य डॉ केके मंडल सहित टीएनबी, बीएन कॉलेज, पीजी विभागों के शिक्षक, कर्मचारी आदि मौजूद थे.
अधिकारी व शिक्षकों ने किया स्वागत
टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो झा शाम करीब 3.45 बजे विवि प्रशासनिक भवन पहुंचे. उनके आते ही विवि के अधिकारी व शिक्षकों ने स्वागत किया. इसके बाद सीधे कुलपति अपने चैंबर गये. इसके बाद कुलपति को बुके देने व चेहरा चमकाने के लिए विवि के शिक्षकों की होड़ लगी रही. करीब आधे घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा. हालांकि, इससे पहले टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, मधेपुरा विवि के रजिस्ट्रार प्रो अशोक कुमार ठाकुर, कॉलेज इंस्पेक्टर प्राे संजय कुमार झा ने बुके देकर स्वागत किया. इससे पहले जीरोमाइल में प्रभारी कुलपति का स्वागत कार्यक्रम किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

