15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhgalpur news. भागलपुर एसएसपी को फोन कर मैसेज किया, खगड़िया सांसद की हत्या चुनाव 2025 से पहले कर दूंगा

खगड़िया के लोजपा (रा) सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भागलपुर साइबर थाने पुलिस ने आरोपित को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

धमकी देने वाला आरोपित समस्तीपुर से गिरफ्तार

खगड़िया के लोजपा (रा) सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भागलपुर साइबर थाने पुलिस ने आरोपित को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित समस्तीपुर के मोरवा गांव का निवासी कुंदन कुमार पोद्दार है. आरोपित के पास से धमकी देने में उपयोग किये गये मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपित ने भागलपुर के एसएसपी व बेगूसराय के एसपी के मोबाइल पर मैसेज कर धमकी दी थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत कराया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है. पुलिस की पूछताछ में कुंदन ने सांसद राजेश वर्मा से किसी भी तरह की दुश्मनी और संपर्क होने से इनकार करते हुए कहा है कि उसने इस तरह का कृत्य अपने एक रिश्तेदार को फंसाने के लिए किया था. धमकी के लिए कुंदन ने अपने ही रिश्तेदार वैशाली जिला अंतर्गत महनार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, खरजमा महनार निवासी दीपक कुमार पोद्दार के नाम से निर्गत (सिम) मोबाइल नंबर 9263376231 का उपयोग किया था.

11 अगस्त को भागलपुर एसएसपी के मोबाइल पर आरोपित ने भेजा था मैसेजमामला 11 अगस्त की रात 10.05 बजे का है. एसएसपी हृदयकांत के ऑफिशियल मोबाइल पर उक्त नंबर से संदेश आया था जिसमें लिखा था- खगड़िया सांसद राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगी, चुनाव 2025 से पहले. सूचना मिलते ही साइबर थाना ने तकनीकी जांच शुरू की. इसमें सर्वप्रथम वैशाली जिले के दीपक का नाम सामने आया. प्रकरण में 13 अगस्त को साइबर थाना भागलपुर में केस नंबर 67/25 दर्ज किया गया. बीएनएस की धारा 351(3), 171(2)(ए) एवं आइटी एक्ट 2000 की धारा 66 लगायी गयी है. एसएसपी हृदयकांत के निर्देशन में डीएसपी सह थानाध्यक्ष साइबर थाना कनिष्क श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वैशाली जिले में टेक्निकल सर्विलांस और मानवीय इनपुट के आधार पर छापेमारी की. आरोपित को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया.

जानकारी मिली है कि बेगूसराय एसपी को भी आरोपित कुंदन कुमार ने सांसद राजेश वर्मा को धमकी देने से संबंधित मैसेज भेजा था. बेगूसराय पुलिस ने सूचना मिलते ही टाउन थाने में मामले की प्राथमिकी कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया था. आरोपित को बेगूसराय पुलिस भी खोज रही थी. आरोपित की गिरफ्तारी के बाद भागलपुर पुलिस ने बेगूसराय की पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी के बारे में सूचना दी है. साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel