15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शहीद का पार्थिव शरीर आज 10 बजे पहुंचने की संभावना

चापर गांव के लक्ष्मी यादव का पुत्र अंकित यादव जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर आज 10 बजे पहुंचने की संभावना है.

घुसपैठियों के घुसपैठ को नाकाम करते नवगछिया अनुमंडल रंगरा प्रखंड अंतर्गत सधुवा चापर पंचायत के चापर गांव के लक्ष्मी यादव का पुत्र अंकित यादव जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर आज 10 बजे पहुंचने की संभावना है. उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर बुधवार तड़के सेना के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान सेना के बॉर्डर एक्शन टीम (बैट टीम) के हमले को विफल किया. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से बैट दस्ते को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा. दोनों ओर से हो रही फायरिंग में सेना का जवान अंकित यादव वीरगति को प्राप्त हुआ. शहीद का पार्थिव शरीर 15 अगस्त को सुबह उनके पैतृक आवास पर आने की संभावना है. 14 अगस्त की शाम तक पटना एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचेगा. फिलहाल उनका गांव बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. पत्नी रूबी कुमारी, बच्चे और परिजनों के साथ नाव से घर पहुंचे. अंकित यादव की शहादत पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गांव में सेना के कई जवान हैं, लेकिन पहली बार कोई जवान इस गांव से शहीद हुआ है. अंकित यादव 2009 में बिहार रेजीमेंट में बहाल हुए थे. उनके और तीनों भाई सेना में रह चुके हैं.

स्टेशन गोलंबर से शहीद मुंशी पुस्तकालय तक गयी भाजपा की तिरंगा यात्रा

नवगछिया में भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक कुमार भगत के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा स्टेशन गोलंबर से प्रारंभ हुई. मुख्य बाजार होते हुए अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय तक पहुंची. यात्रा वैशाली चौक और महाराज चौक से होकर पुनः स्टेशन गोलंबर तक गयी. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये गये. नगर अध्यक्ष दीपक भगत ने कहा कि तिरंगा यात्रा से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है. पूर्व सांसद अनिल यादव ने बताया कि 15 अगस्त से पहले विभिन्न संगठन और स्कूली छात्राएं भी तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, विधायक ललन पासवान और पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल मौजूद रहे। प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रवीण भगत, जिला महामंत्री मुकेश राणा और आलोक सिंह भी शामिल हुए। जिला प्रवक्ता कौशल जयसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel