15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रेमी ने शादीशुदा महिला को जहर पिला, खुद भी पिया जहर, इलाज के दौरान महिला की मौत, प्रेमी की हालत गंभीर

बांका जिले के नवादा थाना क्षेत्र के नंदूचक गांव में बुधवार की रात एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी ने पहले जहर पिला दिया. फिर खुद भी पी लिया और आत्महत्या की कोशिश की.

बांका जिले के नवादा थाना क्षेत्र के नंदूचक गांव में बुधवार की रात एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी ने पहले जहर पिला दिया. फिर खुद भी पी लिया और आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल (भागलपुर) पहुंचाया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी, जबकि प्रेमी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मृतका की पहचान नंदूचक निवासी अनिल पासवान की 19 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, प्रिया की शादी इसी साल मार्च महीने में गोराडीह थाना क्षेत्र के चमूक गांव निवासी रुपेश पासवान से हुई थी. शादी के बाद से ही वह अपने ससुराल में रह रही थी. हाल ही में दादा के निधन के बाद वह सोमवार को अपने मायके आयी थी और श्राद्ध में शामिल हुई थी. श्राद्ध भोज में आया था प्रेमी भी परिजनों ने बताया कि श्राद्ध भोज के दौरान मृतका का प्रेमी अंकित भी गांव में आया था. मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे उसने किसी तरह से प्रिया को घर से बाहर बुला लिया और साथ ले गया. इसके बाद खेत के पास उसने पहले प्रिया को जहर पिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया. सुबह खेत में मिले बेहोश काफी खोजबीन के बाद बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों को खेत में बेहोशी की हालत में पाया. आनन-फानन में उन्हें रजौन अस्पताल ले जाया गया. वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान गुरुवार सुबह प्रिया की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की मां अंजना देवी के फर्द बयान पर आरोपित प्रेमी अंकित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अंकित भी नंदूचक गांव का ही रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel