– जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य के निधन से पूरे अस्पताल परिसर में शोक की लहर
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा का गुरुवार को निधन के बाद शुक्रवार को गया में उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्राचार्य के निधन से पूरे अस्पताल में शोक की लहर है. डॉक्टर व कर्मचारियों ने उनको याद किया. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने अधीक्षक कार्यालय के सामने डॉ केके सिन्हा की याद में कदंब का पौधा लगाया. अधीक्षक ने बताया कि डॉ सिन्हा सबके चहेते थे. उन्हें श्रीमद्भागवत गीता का बहुत ज्ञान था. मरीजों की सेवा व सहकर्मियों की मदद को वह हमेशा तैयार रहते थे. भले ही डॉ केके सिन्हा कम समय के लिए ही अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रहे लेकिन उन्होंने अपने इस अल्प शासनकाल में एक कुशल प्रशासक की छाप छोड़ी. चाहे पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष का पद रहा हो या फिर क्रमश: अस्पताल के अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का पद, उनकी छवि हमारे मन में बरकरार रहेगी. अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को डॉ केके सिन्हा की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा.
नर्सिंग छात्रों ने दो मिनट का रखा मौन
जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य के निधन पर सोमवार को बीएससी नर्सिंग कॉलेज व जीएनएम स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया.शिक्षकों एवं छात्रों ने दो मिनट का मौन रखते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रिम्पी दुग्गल, कॉलेज की ट्यूटर बीना सैमुअल व बीएसएसी नर्सिंग की छात्राएं मौजूद रही. वहीं जीएनएम स्कूल की प्राचार्य बिंदु कुमारी, ट्यूटर पुष्पा, अमृता भारती, ज्योति सिन्हा, जीएनएम द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राएं थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है