अंतिम मौका और कड़ी चेतावनी
पत्र में स्पष्ट किया गया कि डमी पंजीकरण कार्ड अपलोड करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर तक तय की गई है. इसके बाद भी अगर किसी छात्र का कार्ड अपलोड नहीं होता है, तो उन्हें माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2026 में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तत्काल इस संबंध में सूचित करें. सूचना देने के लिए ईमेल, व्हाट्सएप और एसएमएस जैसे माध्यमों का उपयोग करने का भी निर्देश दिया गया है. बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि इस लापरवाही के लिए पूरी तरह से शिक्षण संस्थान जिम्मेदार होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संस्थानों को तय समय के अंदर डमी पंजीयन पत्र अपलोड करने का निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

