13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सैंडिस कंपाउंड में लगाया गया शुल्क वापस हो, नहीं तो करेंगे आमरण अनशन : अर्जित

भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे अर्जित शाश्वत चौबे ने सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शुल्क लगाये जाने के निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी इस पर ध्यान दे.

कहा- मैदान जनता का, कर जनता का, टहलने से कोई नहीं रोक सकता

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे अर्जित शाश्वत चौबे ने सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शुल्क लगाये जाने के निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी इस पर ध्यान दे. सैंडिस मैदान व जयप्रकाश उद्यान में निशुल्क टहलना, बच्चों और युवाओं का खेल-कूद करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है.

यह जनता की संपत्ति है, मैदान के अंदर टहलने से रोकना पूरी तरह गलत और जनविरोधी है. उन्होंने चेतावनी दी कि लगाया गया शुल्क तुरंत वापस लिया जाये, अन्यथा धरना व आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य हो जाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी योजना की अधिकांश राशि मैदान के विकास पर खर्च की गयी है, इसलिए जनता की भावनाओं का सम्मान करना जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. दिनभर भागलपुर के युवा उसमें अपना खेलकूद एवं व्यायाम व सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते हैं जो सुबह 8:00 बजे तक पर्याप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel