बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार व टॉप लीडरों के स्वागत में भांगड़ा नृत्य करनेवालों का क्रेज रहा. मतगणना के बाद भी यह क्रेज बरकरार रहेगा. दूसरी ओर भागलपुर मुख्य बाजार की फूल मंडी समेत जिले के अन्य फूल दुकानों से विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार व सभा को लेकर 50 लाख से अधिक के फूल बिके. इतना ही नहीं मतगणना के बाद 25 लाख से अधिक के फूल का कारोबार की संभावना है. झन्नन बैंड के संचालक मो पप्पू ने बताया कि इस बार चुनाव में बैंड-बाजा में भांगड़ा टीम का क्रेज रहा, जो कि चार से पांच हजार रुपये में उपलब्ध रहा. भागलपुर जिले में अलग-अलग प्रत्याशी की ओर से चुनाव प्रचार से लेकर बड़े नेताओं के स्वागत व रोड शो में भांगड़ा टीम का डिमांड रहा. मतगणना में भी यी डिमांड रहेगा. वहीं राजू बैंड वाले ने कहा कि ऑफ सीजन में बैंडवालों के लिए लगन का मौसम हो गया. जहां नगण्य कारोबार था, अभी लगन से पहले कारोबार को गति मिली. हालांकि बड़े बैंड पार्टी की डिमांड अब भी नहीं है. अभी 20 से 35 हजार तक के टीम की डिमांड रही. फूल कारोबारी आशीष कुमार ने बताया कि भागलपुर में 25 बड़े फूल कारोबारी है. धनतेरस-दीपावली से फूल की कीमत में गिरावट हुई है. चुनाव के दौरान नामांकन पर्चा दाखिल करने से लेकर मंच सजावट, चुनाव प्रचार, रैली आदि में गेंदा फूल की अधिक डिमांड रही. इसके अलावा गुलाब, रजनीगंधा की डिमांड माला के लिए हुई. पूरे जिले में चुनाव में 50 लाख का कारोबार हुआ. यहां से बांका, बौंसी, मुंगेर तक फूल की सप्लाई हुई है. मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशी द्वारा भी फूल की डिमांड होगी. ऐसे में 25 लाख तक के कारोबार का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

