15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर में अपने मित्र उदयकांत मिश्रा के आवास पर पहुंचे सीएम, उनकी दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि

सूबे के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को अपने मित्र उदयकांत मिश्रा के भीखनपुर स्थित आवास पहुंचे. मित्र की मां स्व संध्या मिश्रा के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

सूबे के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को अपने मित्र उदयकांत मिश्रा के भीखनपुर स्थित आवास पहुंचे. मित्र की मां स्व संध्या मिश्रा के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. आवास पर सीएम ने अपने मित्र उदयकांत मिश्रा, उनके भाई डॉ रविकांत मिश्रा व छोटे भाई राजीवकांत मिश्रा के साथ बातचीत की. राजीवकांत मिश्रा की बड़ी मां से भी सीएम नीतीश कुमार मिले. उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने आवास पर प्रसाद ग्रहण किया. सीएम ने आवास व आवास के बाहर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. मित्र के आवास पर सीएम के आगमन को लेकर कचहरी चौक से लेकर भीखनपुर तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. – करीब दो बजे पहुंचे आवास पटना से भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचे के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने मित्र के आवास के लिए रवाना हो गये. करीब दो बजे के करीब भीखनपुर स्थित आवास पर पहुंचे. आवास व आवास के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. आवास के बाहर सीएम के एक झलक पाने के लिए एनडीए नेताओं की भीड़ थी. सीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. – हवाई अड्डा पर नवनिवार्चित एनडीए के चारों विधायक सहित कई नेताओं ने सीएम का किया स्वागत हवाई अड्डा परिसर में सीएम के आगमन को लेकर एनडीए नेता बड़ी संख्या में जुटे. हवाई अड्डा परिसर में एनडीए के नवनिवार्चित विधायक रोहित पांडे, शुभानंद मुकेश, मुरारी पासवान व प्रो ललित नारायण मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साईं, महेश यादव सहित एनडीए के नेताओं ने सीएम का स्वागत किया. डीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत शनिवार सुबह से ही मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर हर व्यवस्था का जायजा लेते रहे. मिश्रा भवन से हवाई अड्डे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel