21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news. मायागंज अस्पताल की नर्सों के साथ मारपीट मामले की होगी जांच

मायागंज अस्पताल में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर कई नर्सों ने बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा से मुलाकात की

भागलपुर

मायागंज अस्पताल में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर कई नर्सों ने बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा से मुलाकात की. अधीक्षक को कहा कि इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजन नर्सों के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहे हैं. लेकिन सुरक्षा गार्ड कुछ नहीं करते हैं. नर्सों ने गार्ड को बुलाकर पूछताछ करने का दबाव बनाया. अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. जांच टीम में फेब्रिकेटेड अस्पताल के प्रभारी समेत अन्य विभाग के हेड, आइसीयू के प्रभारी समेत नर्स हेड मेट्रन व सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी रहेंगे. टीम के साथ बैठक कर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था ठाेस करने का निर्णय लिया जायेगा. अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को फौरन ठीक करने के लिए परिजन डाॅक्टर या नर्स पर दबाव बनाते हैं. नर्स की मांग पर कमेटी का गठन किया गया है. मेडिसिन विभाग के एचओडी अवकाश पर हैं. उनके आने पर तीनों पक्ष के साथ बैठक करेंगे.

28 फरवरी की रात हुआ था हंगामा

मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड परिसर में संचालित मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में बीते 28 फरवरी की दो मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. वार्ड में तैनात नर्सों के साथ परिजनों ने गाली गलौज व धक्का मुक्की भी की थी. घटना से नाराज कई नर्स बीते सोमवार को भी अधीक्षक कार्यालय पहुंची थीं. लेकिन अधीक्षक की छुट्टी पर रहने के कारण वार्ता नहीं हो पायी थी. मौके पर जेएलएनएमसीएच के नर्सिंग एसोसिएशन एवं कर्मचारी गोपगुट संघ के सदस्य थे. इनमें गोपगुट संघ के सचिव अविनाश कुमार, सविता कुमारी, ज्योति कुमारी, माला सिन्हा, भोला दास, बिंदु कुमारी, प्रियंका कुमारी, सिन्धु कुमारी, इंदु कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी सहित दर्जनों स्टाफ नर्स मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें