कोर्ट ने आरोपित को भेजा जेल भागलपुर. सजौर थाना में एक साल पूर्व दर्ज दुष्कर्म कांड के फरार आरोपित चंदू राज उर्फ नवल ने शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के साथ ही उसकी ओर से जमानत की अर्जी दाखिल की गयी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, सुल्तानगंज थाना में विगत माह दर्ज छेड़खानी मामले के आरोपित मो शाहिद अंसारी और साकिब अंसारी ने भी कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया है. जिसके बाद उन्हें भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उनकी ओर से दाखिल जमानत की अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने अनुसंधानकर्ता को केस डायरी कोर्ट में समर्पित करने का निर्देश दिया है. सुल्तानगंज थाना में ही एक साल पूर्व दर्ज चोरी कांड के आरोपियों अनुज, सोनू और अभिषेक ने भी कोर्ट में सरेंडर किया जिसके बाद उनकी बेल अर्जी को खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है