30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर में इस पुल निर्माण के लिए टेंडर फाइल, बरसात के बाद शुरू होगा काम, हजारों लोगों को फायदा

Bhagalpur News: विभाग के अनुसार बरसात के बाद पुल और सड़क का निर्माण होने लगेगा. वहीं, अगले साल की बरसात से पहले पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इस पुल और सड़कों के बनने से इन गांवों की बड़ी आबादी को साल भर सुगम और सुरक्षित कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा.

Bhagalpur: भागलपुर से सटे शंकरपुर और अजमेरीपुर बेरिया पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है. जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ने का उनका सपना जल्द ही साकार होगा, क्योंकि जमुनिया धार पर प्रस्तावित पक्के पुल के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने इस पुल निर्माण के लिए टेंडर फाइल कर लिया है.

विभाग अब सबसे कम बिड रेट वाली ठेका एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी में है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके. पुल के साथ इन गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण के लिए भी ठेका एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

गांववालों के लिए वरदान साबित होगा यह पुल

यह परियोजना इन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी. वर्तमान में बरसात के दिनों में इन गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने के लिये या तो नाव का सहारा लेना पड़ता है या फिर जान जोखिम में डालकर जमुनिया धार पर बनी चचरी पुल को पार करना पड़ता है. पुल और सड़कों का निर्माण हो जाने से उन्हें इस कठिनाई से मुक्ति मिलेगी.

3.19 करोड़ से बनेगी सड़क

किला घाट से शंकरपुर तक 1.9 किमी सड़क बनेगी. इसके निर्माण पर 3.19 करोड़ खर्च होंगे. इसमें 16.71 लाख रुपये मेंटेनेंस कॉस्ट जुड़ा है. यानी, ठेका एजेंसी सड़क निर्माण के 72 महीने तक मेंटेनेंस कराना अनिवार्य होगा.

ठेका एजेंसी चयन के लिए निविदा जारी की है. इसके तहत टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की तिथि 16 जून से 20 जून तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, टेंडर डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 जून रखी है. प्री-बिड मीटिंग 13 जून को होगी. टेक्निकल बिड 20 जून को खोला जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले कार्यपालक अभियंता

कार्यपालक अभियंता प्रताप पासवान ने कहा कि जमुनिया नाला पर पुल निर्माण के लिए फाइनेंसियल बिड खोल दिया गया है. सबसे कम बिड रेट वाली एजेंसी को वर्क ऑर्डर दी जायेगी. सड़क के लिए भी निविदा जारी कर दी गयी है. सड़क और पुल का निर्माण होना तय है.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel