जगदीशपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय धौरी में गुरुवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत नृत्य से हुई. मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की व्याख्याता निमित्त कुमारी ने दीप जला कर मेले का उद्घाटन किया. मेले में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों से जुड़ी रोचक और उपयोगी शिक्षण-सामग्री प्रदर्शित की. छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से सभी मॉडल और सामग्री को देखा और समझा. प्रधानाध्यापक रूपम कुमारी ने कहा कि टीएलएम मेला सीखने-सिखाने को आसान व मजेदार बनाता है. कार्यक्रम का संचालन धीरज कुमार चौबे व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक ने किया. संकुल समन्वयक मुकेश कुमार भारती और प्रभाष चन्द्र सुमन के साथ सभी शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा हुआ. अंत में सभी के लिए भोज का आयोजन किया गया. मेले में प्रावि बरडीहा, प्रावि मिरनचक, प्रावि चकफतमा, उर्दू प्रावि सन्हौली (कन्या), उर्दू मवि सन्हौली (बालक), मवि तरडीहा, मवि धौरी, मवि कोयला और मवि भरोखर के शिक्षक व विद्यार्थी शामिल हुए और अपनी सामग्री से मेले को खास बना दिया. जगदीशपुर प्रखंड के ही मवि कोयरी टोला संकुल में संकुल स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पांच विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. पर्यावरण, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू विषयों से जुड़े आकर्षक टीएलएम का प्रदर्शन किया. पर्यावरण विषय में महेशर आलम और रूबी कुमारी संयुक्त रूप से प्रथम रहे. हिंदी में रूबी कुमारी, अंग्रेजी में त्रिलोक, गणित में रमन और उर्दू में रुबीना को प्रथम स्थान मिला. बी मुसर्रत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीना तिवारी ने की और मुख्य अतिथि प्रो सुभाष कुमार थे. मंच संचालन लवली सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनीत रंजन ने प्रस्तुत किया.
पीरपैंती में शिक्षण सहायक मेला का आयोजन
पीरपैंती प्रखंड के मवि डोमन खुटहरी में टीएलएम टीचिंग लर्निंग मटेरियल मेला का आयोजन किया गया. मेले में चंपा देवी बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय डोमन ख़ुटहरी, मध्य विद्यालय झामर, उर्दू मध्य विद्यालय सुंदरपुर, मध्य विद्यालय चांदपुर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया. मेले का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के प्रायोगिक तौर पर अध्यापन करना तथा तथा विभिन्न प्रकार के उपकरणों से बच्चों को सटीक और सुंदर शिक्षा देना. शिक्षण सामग्री में शिक्षक किताब,चार्ट, मॉडल, डिजिटल उपकरण, कंप्यूटर और वीडियो के माध्यम से बच्चों को सरल तरीके से समझाया जा सके. मेला का निरीक्षण बीडीओ अभिमन्यु कुमार, प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, मानिकपुर पंचायत के मुखिया अरविंद साह, बीइओ बलदेव ठाकुर, प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार, शशि शेखर, मनीष कुमार, ओम कुमार सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

