9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. हर महीने पंचायत स्तर पर होगी शिक्षकों की बैठक, टीचिंग की समस्या व निदान का भी होगा डॉक्यूमेंटेशन

पंचायत स्तर पर हर महीने होगी शिक्षकों की बैठक.

-राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सीएससी का किया गया है पंचायत स्तर पर कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र के रूप में गठन-प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर ने दिया डीइओ को बैठक व गतिविधियों की रिपोर्ट उपलब्ध कराते रहने का निर्देश

अब हर महीने पंचायत स्तर पर बनाये गये कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र में शिक्षकों की बैठक होगी. इसमें क्लास टीचिंग के दौरान आ रही समस्याओं पर शिक्षक विचार-विमर्श करेंगे और वरीय शिक्षकों के साथ निदान तलाशेंगे. बेहतर काम करनेवाले शिक्षक सम्मानित किये जायेंगे. बैठक में स्कूल की बिल्डिंग, बेंच-डेस्क, शिक्षकों की पोस्टिंग-ट्रांसफर जैसे मुद्दों पर विचार नहीं किया जायेगा. बैठक में रखी गयी समस्याओं व तलाशे गये निदान का डॉक्यूमेंटेशन किया जायेगा और इसकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नियमित रूप से उपलब्ध करायी जायेगी. इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर ने डीइओ को निर्देशित किया है.

क्या है कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूर्व में गठित संकुल संसाधन केंद्र का पुनर्गठन पंचायत स्तर पर विद्यालयों को जोड़ते हुए कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र के रूप में किया गया है. यहां शिक्षकों का एक दिवसीय मासिक अकादमिक उन्मुखीकरण (एकेडमिक ओरिएंटेशन) बैठक रोस्टर के अनुसार आयोजित किया जायेगा. केंद्र का मुख्यालय पंचायत स्थित वरीय उच्चतम विद्यालय को बनाया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को केंद्र का व्यवस्थापक या संचालक नियुक्त किया गया है. संबंधित पंचायत स्थित मध्य विद्यालयों के वरीयतम प्रधानाध्यापक को केंद्र का समन्वयक बनाया गया है.

केंद्र का उद्देश्य

–संसाधनों, विशेषज्ञता और बुनियादी ढांचे के आदान-प्रदान को सुगम बनाना.

–शिक्षकों के बीच शैक्षणिक मार्गदर्शन को सुदृढ़ बनाना.

–टीचिंग-लर्निंग की गुणवत्ता में सुधार लाना और कक्षा की चुनौतियों का समाधान करना.

–शिक्षकों के मासिक शैक्षणिक बैठकें आयोजित करना.

–समन्वयक द्वारा विद्यालय भ्रमण करना और क्लासरूम की प्रक्रिया में सुधार लाना.

मासिक अकादमिक बैठक में क्या होगा

–बैठक के लिए एजेंडा पूर्व बैठक में ही तय कर लिए जायेंगे.

–पठन-पाठन में आनेवाली समस्याओं पर विचार.

–समस्याओं के समाधान के लिए किये गये उपायों का डॉक्यूमेंटेशन.

–शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग व आधारभूत संसाधनों पर विचार नहीं होगा.

–बैठक का समन्वय प्रजातांत्रिक रूप से चुने विशेषज्ञ शिक्षक प्रतिनिधि करेंगे.

–बैठक की कार्यवाही समन्वयक तैयार करेंगे.

–बेहतर नवाचार करनेवाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

–बेहतर समस्या समाधान को जिला व राज्य को प्रेषित किया जायेगा.

कब किसके लिए होगी बैठक

महीने का पहला शनिवार : कक्षा एक, दो व तीन के नामित शिक्षकमहीने का दूसरा शनिवार : कक्षा चार व पांच और बचे हुए शिक्षकमहीने का तीसरा शनिवार : मध्य, उच्च व उच्चतर स्कूल के आर्ट्स शिक्षक

महीने का चौथा शनिवार : मध्य, उच्च व उच्चतर स्कूल के साइंस के व बचे हुए शिक्षक

महीने का पांचवां शनिवार : केंद्र समन्वयक का विद्यालय भ्रमण—

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel