29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. गांव-गांव जाकर शोध को प्रयोगशाला से खेतों तक पहुंचायें

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने की.

सबौर

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान गांव-गांव जाकर शोध को प्रयोगशाला से खेतों तक पहुंचाएगा और किसानों को वैज्ञानिकों से संवाद स्थापित करने का सुनहरा अवसर देगा. विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता निदेशक विभाग अध्यक्ष व शिक्षक कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राजेश कुमार ने कहा कि आइसीएआर के इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर अपनी पूरी टीम के साथ कार्य कर रहा है. यह अभियान 12 जून तक चलेगा. टीम कजरैली, नाथनगर, खरवा, गोराडीह, लौगाय, कासिमपुर, भूलनी करहरिया, शाहकुंड, झंडापुर, ईस्ट बिहपुर, औलिया और लत्तीपुर गांव के किसानों के पहुंची. अभियान का अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र भागलपुर द्वारा कुल नौ गांवों में कृषक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुल 1005 किसानों ने भाग लिया, जिसमें 678 पुरुष एवं 327 महिला शामिल हैं. इनके साथ विवि और केवीके की संयुक्त दल ने मिट्टी जांच कर खरीफ फसलों की उन्नत खेती संबंधित वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं लाभकारी योजनाएं के बारे में जागरूक किया. इस दौरान इं पंकज कुमार, डॉ अनीता कुमारी, डॉ एमजेड होदा और डॉ पवन कुमार, डॉ एके झा, डॉ हरिओम, डॉ अभिजीत घटक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel