रायपुर दुर्गा मंदिर मैदान में रविवार को चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने राजद व कांग्रेस पर तीखे प्रहार कर जनता से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप लोग लालटेन के चक्कर में मत पड़िए, लालटेन को वोट देना लालू यादव के बेटे को सत्ता में लाना है. कांग्रेस ने 55 साल तक देश को लूटा है. यह सिर्फ वोट काटने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने सड़क, बिजली, शिक्षा व उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है. पहले भागलपुर से पटना पहुंचने में 8 से 10 घंटे लगते थे, लेकिन अब फोरलेन बनने से यात्रा आसान हो जायेगी. जल्द ही भागलपुर में एयरपोर्ट बन कर तैयार होगा. अगले दो साल में इसका कार्य पूरा हो जायेगा. कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित होंगे. पहले बिहार में मात्र 17 लाख बिजली उपभोक्ता थे, अब दो करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं. नीतीश सरकार हर परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. महिला सहायता योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद अफवाह फैला रहे हैं कि महिलाओं को मिली सहायता राशि वापस करनी होगी, लेकिन मैं वादा करता हूं कि किसी से पैसा वापस नहीं लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हाल की वर्षा से फसल क्षति हुई है, जिसके लिए सभी डीएम को सर्वे कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया है. सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जायेगा. मोदी सरकार किसानों को छह हजार सालाना देती है, अब बिहार सरकार का इसमें 3000 जोड़ कर कुल 9000 प्रति वर्ष देगी. जदयू प्रत्याशी सुभाष आनंद मुकेश की प्रशंसा करते हुए कहा, इनसे मेरा दो पीढ़ी का रिश्ता है. मैंने इनके पिताजी के साथ भी काम किया है. वह बड़े समाजसेवी और नेता थे. मुकेश जी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. सभा में बार-बार नीतीश-सम्राट ज़िंदाबाद के नारे लगते रहे. इधर नवगछिया में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कदवा के इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय, प्रतापनगर कदवा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि कई पीढ़ियों से हम कदवा के कर्जदार हैं, आपलोगों ने मेरे पिता जी को दो बार अपना अमूल्य मत दिया था, उसका कर्ज अभी बाकी है. नवगछिया में उन्होंने बहुत कुछ किया, लेकिन कदवा का सपना अधूरा है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अगर बुलो मंडल जीतते हैं, तो कदवा के हर अधूरे काम को पूरा करना उनका “फर्ज” होगा. आरजेडी पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने अंगिका में कहा “आबे लालटेन युग रहले हो, आबे लालटेन तोरा घर में छै, आबे लालटेन दुकान में मिलत छै, उ काबारी में मिलत छै, सब काबारी में डाली दिहो. आब तो सब घर में एलईडी बल्ब छै.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

