शाहकुंड दासपुर पंचायत के चंद्रमा और हरनाथपुर गांव के ग्रामीणों ने दो सौ मीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण बबलू सिंह राजीव सिंह बंटी सिंह सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि दरियापुर साहेब कोठी से चंद्रमा गांव जाने वाली सड़क में दो सौ मीटर कच्ची सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाराज ग्रामीणों ने बताया कि दो सौ मीटर सड़क निर्माण की मांग निरंतर की जा रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. नाराज ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है.
शाहकुंड में राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का मनाया जन्मदिनशाहकुंड. शाहकुंड मुख्य बाजार के राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई सिंह के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने केक काट तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया. राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव की लंबी आयु की कामना की. मौके पर पैक्स अध्यक्ष प्रशांत यादव अशोक यादव शंभू यादव मदन यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे .अर्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
शाहकुंड में विधानसभा चुनाव भय मुक्त कराने को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च शाहकुंड बाजार मानिकपुर किरणपुर पचरुखी सहित अन्य जगहों पर किया गया. थानाध्यक्ष ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
वाहन चेकिंग में कार से 11 किलो गांजा के साथ दो तस्कर धरायेफोटो कैप्शन. सजौर में गांजा के साथ गिरफ्तार दो तस्कर.
शाहकुंड. सजौर थाना पुलिस ने रतनगंज में वाहन चेकिंग के क्रम में कार की डिक्की से 11 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. सजौर पुलिस ने आर्य टोला सबौर के कार चालक मो हसन और जीरोमाइल फतेहपुर के मो मोदरुसीर को गिरफ्तार किया है. सजौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार के रात्रि रतनगंज बाजार में वाहन चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के क्रम में भागलपुर की ओर से एक कार चेक पोस्ट पर आ पहुंची. कार की तलाशी ली गयी, तो उसकी डिक्की से उजले रंग के बोरा में छह पैकेट जिसका वजन 11 किलो 107 ग्राम पाया गया. सजौर पुलिस ने कार को जब्त कर दोनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

