गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार पंचायत के उमावि तिरासी के भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने संवेदक पर विभागीय अभियंताओं की मिली भगत से घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो करोड़ की लागत से शिक्षा विभाग की ओर से यहां विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. कार्यस्थल पर प्राक्कलन से संबंधित किसी तरह का सूचना पट नहीं लगाया गया है. संवेदक मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कर रहा है. दो-तीन नंबर के ईंट का उपयोग करने का आरोप लगाया जा रहा है. सीमेंट घटिया क्वालिटी का उपयोग करने की बात कही जा रही है. बिहार शिक्षा परियोजना के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय तिरासी का जी प्लस टू थ्री फ्लोर का भवन लगभग दो करोड़ 10 लाख की लागत से निर्माण किया जा रहा है. पटना के सरोज कंस्ट्रक्शन कार्य करा रहा है. ग्रामीण प्रमोद सिंह, अमित कुमार, आलोक सिंह, पिंटू सिंह, कामेश्वर रजक, सीताराम ने बताया कि कई बार ईंट व सीमेंट घटिया होने की शिकायत की, लेकिन धड़ल्ले से दोयम दर्जे की सामग्री से निर्माण कार्य जारी है. सरोज कंस्ट्रक्शन के अभियंता ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य किया जा रहा है. विभाग के अभियंता प्रतिदिन कार्यस्थल पर मौजूद रह मॉनिटरिंग करते हैं. शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता ई रामविलास महतो ने बताया कि संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों के सुझाव के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जायेगा.
पोलियो अभियान आज से शुरू
भागलपुर जिले में आज से 16 से 20 दिसंबर तक पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजभूषण मंडल ने बताया कि यह अभियान राज्य के 31 जिलों में संचालित किया जा रहा है. हालांकि बांका, मधेपुरा, पूर्णिया, रोहतास, शेखपुरा और शिवहर जिलों को इस अभियान से अलग रखा गया है. उन्होंने बताया कि भारत पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है, लेकिन दुनिया के कुछ देशों में अभी भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के दोबारा फैलने की आशंका बनी रहती है. डॉ मंडल ने अभिभावकों से अपील की कि वह शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं, ताकि भविष्य में पोलियो की वापसी की कोई संभावना न रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

