15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चालान से विद्यार्थियों को मिलेगा छुटकारा, अब क्यूआर कोड से होगा भुगतान

टीएमबीयू में काम कराने आनेवाले छात्र-छात्राओं को एक नयी सहूलियत जल्द मिलेगी. अब उन्हें विवि के कैश काउंटर पर चालान कटाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा, न ही बैंक जाने की जरूरत पड़ेगी.

विवि के प्रभारी कुलपति आज करेंगे क्यूआर कोड का उद्घाटन

टीएमबीयू में काम कराने आनेवाले छात्र-छात्राओं को एक नयी सहूलियत जल्द मिलेगी. अब उन्हें विवि के कैश काउंटर पर चालान कटाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा, न ही बैंक जाने की जरूरत पड़ेगी. कैश काउंटर व छात्र सेवा केंद्र के बाहर क्यूआर कोड की व्यवस्था की जा रही है. अब क्यूआर कोर्ड से ही ऑनलाइन भुगतान किया जायेगा. बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था शुक्रवार से विवि में लागू किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है. विवि के कैश काउंटर व छात्र सेवा केंद्र पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं किसी न किसी काम के लिए आते है. कैश काउंटर पर डिग्री, परीक्षा फॉर्म भरने, प्रोविजनल, अंकपत्र लेने, माइग्रेशन लेने सहित अन्य शैक्षणिक कार्यों को लेकर पहले चालान काटना पड़ता है. इसके लिए कैश काउंटर पर लंबी कतार विद्यार्थियों की लगी रहती है. चालान कटाने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है. दूसरी तरफ विवि के छात्रसेवा केंद्र पर नामांकन के लिए फॉर्म खरीदने सहित नामांकन शुल्क आदि जमा कराना पड़ता है. इसके लिए भी छात्र-छात्राओं को छात्रसेवा केंद्र के काउंटर पर देर तक इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में विवि प्रशासन ने छात्रहित को देखते हुए दोनों जगहों पर क्यूआर कोड की व्यवस्था करेगी.दूसरी तरफ विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर में प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा क्यूआर कोड का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रभारी कुलपति ने छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए यह व्यवस्था लागू कर रहे हैं ताकि विद्यार्थी के समय की बचत हो सके. बैंक में चालान की राशि जमा करने के लिए घंटों का इंतजार नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel