21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बीसीए विभाग को विद्यार्थियों ने आधा घंटा तक कराया बंद

मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को बीसीए विभाग को विद्यार्थियों ने आधा घंटा तक बंद करा दिया.

मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को बीसीए विभाग को विद्यार्थियों ने आधा घंटा तक बंद करा दिया. बताया जा रहा है कि बीसीए विभाग में गेस्ट फैकल्टी वारिस अहमद का विद्यार्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा था. विभाग को बंद कराने के बाद बाहर आये एक विद्यार्थी से गेस्ट फैकल्टी के बीच बहसबाजी हो गयी. विद्यार्थियों का आरोप था कि फैकल्टी द्वारा उनलोगों के साथ गाली-गलौज की गयी. इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. विद्यार्थियों का आरोप था कि कक्षा में विद्यार्थियों को इंटरनल में फेल करने की धमकी गेस्ट फैकल्टी द्वारा दी गयी है. इस बाबत बीसीए सेमेस्टर वन के छात्र रोहित कुमार ने प्रभारी प्राचार्य को फैकल्टी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. छात्र ने आवेदन में कहा है कि बुधवार को फैकल्टी ने उसे सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज की व परीक्षा में फेल करने की धमकी दी. छात्र ने कहा कि इस घटना के कारण मैं मानसिक अवसाद में हूं. दूसरी तरफ गेस्ट फैक्लटी ने लगाये गये सभी आरोप को निराधार व गलत बताया है. कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उधर, प्रभारी प्राचार्य प्रो शरतचंद्र राय ने कहा कि छात्र ने मामले में लिखित शिकायत की है. मामले को जांच कमेटी में रखा जायेगा. कमेटी के निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel