23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News : माउंट जियॉन एकेडमी के छात्र छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में दिखाया दम

माउंट जियॉन एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन किया. कॉमर्स संकाय में नेहा ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किया है.

संवाददाता, भागलपुर

माउंट जियॉन एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन किया. कॉमर्स संकाय में नेहा ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किया है. खास बात यह है कि उसने बिजनेस स्टडीज में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसके अलावा आदित्य ने साइंस संकाय में 90 फीसदी, आर्ट्स में रोहिणी ने 83 फीसदी अंक प्राप्त किया. विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. चेयरमैन विष्णु सलारपुरिया, शिक्षक संतोष श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, जीशान अहमद, अरुण कुमार, पीके झा, अरविंद कुमार और आशीष कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जबकि विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन द्वारा इस उपलब्धि पर जश्न मनाया है.

वीजे की अनुष्का ने 10वीं में पाया 97 प्रतिशत अंक

वीजे इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. अनुष्का ने 97 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, आयुष ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में सौर्यन कुमारी व पल्लवी कुमारी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. आर्यन, निशाद आफरीन, प्रीति कुमारी, दीप्ति कुमारी, गुलिश्ता परवीन, साक्षी कुमारी व अन्य विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक हासिल किया. स्कूल की चेयरपर्सन किरण झा व निदेशक आइआइटियन वाचस्पति झा ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel