21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news संघर्ष ही सफलता की राह दिखाती है, रुकना नहीं, चलते रहना है : शिखा

आत्मविश्वास से आगे बढ़ना और निरंतर प्रयास करते रहना ही सफलता की कुंजी है.

आत्मविश्वास से आगे बढ़ना और निरंतर प्रयास करते रहना ही सफलता की कुंजी है. संघर्ष जीवन का दूसरा नाम है. उक्त बातें शांति देवी मुरारका कन्या मवि की छात्रा शिखा ने कही. शिखा लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षा समागम में अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रभावी परिचय दिया. लखनऊ से लौटने के बाद सोमवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत में उसने बताया कि कार्यक्रम में कई राज्यों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला. जितना बड़ा संघर्ष, उतनी बड़ी जीत. रुकना नहीं, थकना नहीं, बस चलते रहना है. हर चुनौती हमें नयी दिशा दिखाती है और आत्मविश्वास को मजबूत करती है. असफलता के भय को छोड़ अपनी कमजोरियों से लड़ना और नयी सीमाओं को तोड़ना ही सफलता की पहली सीढ़ी है. लखनऊ में उसे विभिन्न राज्यों के छात्रों से मिलने, अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों को समझने का अवसर मिला. उन्होंने नये दोस्त बनाये, जिससे उनका आत्मविश्वास और संवाद कौशल दोनों बढ़ा. उसे समझ में आ गया कि अपनी बात सही ढंग से और पूरे विश्वास के साथ कैसे रखी जाये. विद्यालय की अन्य छात्राओं को करेगी प्रेरित शिखा ने इन्वॉल्व लर्निंग सोल्यूशन्स फाउंडेशन की कविता मैडम, सोनी मैडम और राहुल सर का आभार जताया और कहा कि सभी ने निरंतर सहयोग कर मनोबल बढ़ाया. अब वह अपने विद्यालय की अन्य छात्राओं को आगे बढ़ने और आत्मविश्वास के साथ जीवन में लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित करेगी. प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने के बाद छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक सुनील गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी. एचएम ने कहा कि स्कूल का नाम रौशन हुआ है. इंवॉल्व लर्निंग सॉल्यूशन एंड फाउंडेशन के राहुल दा ने बताया कि सुलतानगंज की शिखा ने अपनी नेतृत्व क्षमता और प्रभावशाली प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel