संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर निवासी भाजपा नेत्री से मारवाड़ी पाठशाला के पास रविवार को हुए चेन स्नेचिंग मामले की जांच भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने मंगलवार को की. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर थानाध्यक्षों से घटना की जानकारी ली. मौके पर ही एसएसपी ने ततारपुर, कोतवाली और जोगसर के थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालें और आरोपितों की पहचान करें.उन्होंने अधिकारियों को चेन स्नेचिंग की घटना को रोकने के लिए पैदल गश्त, मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने खास कर भीड़ भाड़ इलाके में पुलिस बलों की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया. मालूम हो कि शहर में इन दिनों चेन स्नेचिंग, बाइक चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

