सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के धुंआवे गांव में शनिवार को विशाल व भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीश्री 1008 रुद्र चंडी यज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हुआ. क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल बन गया. भक्त घोड़े पर सवार होकर डीजे और बैंड बाजा और हाथों में भगवा ध्वज लेकर प्रभु श्री राम व हनुमान के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में लोग कलश शोभायात्रा में शामिल हुए और यज्ञ पंडाल में 2001 कलश की स्थापना विद्वान पंडितों ने मंत्रोउच्चारण कर यज्ञ की शुरुआत की. इस अवसर पर निकली विशाल कलश यात्रा में 2001 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया. शोभायात्रा धुंआवै गांव से आरंभ होकर महादेव स्थान स्थित शिवगंगा में जल भरने के बाद पूरे गांव का भ्रमण कर कथा स्थल पर पहुंची. शोभायात्रा में भगवान शंकर, माता पार्वती एवं बजरंगबली की जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. डीजे की धुन पर जय श्री राम के गगनभेदी नारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा. यह श्रीमद्भागवत कथा विद्वान कथावाचक पंडित अभयानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित की जा रही है. रुद्र चंडी यज्ञ के अंतर्गत सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना कर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान : यज्ञ स्थल पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. मेले में मनोरंजन के लिए तारामची, ब्रेक डांस, झूला एवं मिठाइयों की दुकानें लगाई गई हैं.वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव इंजीनियर शुभानंद मुकेश ने श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था व भंडारा का आयोजनकि या है. महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यज्ञ समिति की ओर से पूरे परिसर में युवाओं की ड्यूटी लगायी गयी है. यह ज्ञान यज्ञ 21 अप्रैल तक चलेगा. कलश शोभायात्रा का नेतृत्व धुंआवै पंचायत के मुखिया आशीष कुमार मोनू के किया. मौके पर संजीव कुमार, बिपिन बिहारी सिंह, चक्रधर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण व हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है