संवाददाता, भागलपुर
साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच साइबर ठगों द्वारा आये दिन नये-नये तरीकों को निकाल लोगों से साइबर ठगी की जा रही है. ऐसे ही दो मामलों में साइबर थाना में साइबर ठगी के केस दर्ज कराये गये हैं. एक मामले में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर साइबर ठगों ने खाते से 3 लाख रुपये की निकासी कर ली. एक अन्य मामले में एक व्यक्ति को ऑफर के तहत डीटीएच कनेक्शन दिलाने के नाम पर पौने दो लाख रुपये की निकासी कर ली. दोनों ही मामलों में दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.सब्जी खरीदने के दौरान मोबाइल हुई थी चोरी
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड निवासी सौरभ कुमार सिंह की मोबाइल विगत 31 जनवरी को सब्जी खरीदने के दौरान तिलकामांझी हटिया से चोरी हो गयी थी. इस बाबत उनके द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर तिलकामांझी थाना में सनहा दर्ज करने की कार्रवाई की गयी थी. पर जब उन्होंने कुछ दिन बाद अपने बैंक खाते की जांच की तो बैंक खाते से उनके मोबाइल के माध्यम से तीन लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया था. उन्होंने साइबर हेल्प लाइन के टॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करायी. फिर साइबर थाना पहुंच कर मामले में आवेदन दिया.डीटीएच में ऑफर के झांसे में आकर किया था भुगतान
कोतवाली थाना क्षेत्र के जब्बारचक के रहने वाले मशीउल्लाह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने पौने दो लाख रुपये उड़ा लिये. इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना में की है. उन्होंने बताया कि 3 फरवरी की शाम उन्हें एक कॉल आया और ऑफर के तहत 1500 रुपये में डीटीएच लगवाने को कहा. उसके झांसे में आकर उन्होंने उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार उसे 750 रुपये भेज दिया. बाकी रकम डीटीएच इंस्टॉल करने के बाद भेजनेे की बात कही. इसके कुछ ही देर बाद जब उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की तो उससे पौने दो लाख रुपये निकासी हो चुके थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है