21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कहीं प्रतिमा का हुआ विसर्जन, तो कहीं मेला का आयोजन

सिल्क सिटी के विभिन्न स्थानों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को विभिन्न घाट पर बने कृत्रिम तालाब में कर दिया गया.

सिल्क सिटी के विभिन्न स्थानों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को विभिन्न घाट पर बने कृत्रिम तालाब में कर दिया गया. जोगसर, आरके लेन बूढ़ानाथ रोड में स्थापित भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से हुई. इस दौरान मेला का आयोजन हुआ. रवि मोदी, सुनील भगत, अमित चौधरी, विवेक सिंह, गौरव मंडल, सौरव मंडल, आदित्य सिंह, रंजीत राय, कार्तिक राय, गणेश राय, अंकित राय, राहुल कुमार, अमन कुमार, हर्ष मोदी, सोनू कुमार, अनिकेत कुमार आदि का योगदान रहा. वहीं परबत्ती में स्थापित गणेश की प्रतिमा का विसर्जन घाट मायागंज में बने तालाब में विसर्जन कर दिया गया. तिलकामांझी व सुरखीकल में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन भी मुसहरी घाट में कर दिया गया.

थारी ही ज्योत जलावां जी, बगड़वाली दादी जी से विनती करां जी…

थारी ही ज्योत जलावां जी, बगड़वाली दादी जी से विनती करां जी… भजन पूणे की मंगलपाठ वाचिका अर्पणा अग्रवाल एवं तान्या ने शुक्रवार को प्रस्तुत किया. मौका था मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर में श्री चावो वीरो दादी जी का दो दिवसीय भादो छठ उत्सव समापन का.

अपर्णा अग्रवाल एवं तान्याने दादीजी का जीवनदर्शन आधारित मंगलपाठ प्रस्तुत किया. महिला दादी भक्तों ने भव्य मंगल उत्सव, छप्पन भोग एवं सवामणी का महाभोग लगाया. साथ ही अखण्ड ज्योति पूजन सह दादी जी का पूजन रोली मेंहदी से किया गया. फिर ध्वजा गीत मटकी फोड़ उत्सव मनाया गया. श्री दादी भक्तों ने डांडिया नृत्य से माहौल मनोरंजक बना दिया. महिलाओं ने सुहाग की रक्षा के लिए मां जगदम्बा का सोलह शृंगार किया. आयोजन में पीरपैंती, कहलगांव, बाराहाट, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, गोगरी जमालपुर, नाथनगर से भी दादी भक्त पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. श्री दादीजी सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान ने बताया कि यहां 14 वर्षों से यह उत्सव मनाया जा रहा है. मौके पर समिति संरक्षक शंभू दयाल खेतान, अध्यक्ष प्रवीण दत्त रुंगटा, मंत्री रंजन रुंगटा, मनीष रुंगटा, संतोष खेतान, नीरज खेतान, हरि खेतान, मुन्ना गांधी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel