भागलपुर के अवर निबंधक विनय सौरभ के आवास पर हुई आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी
बिहार आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने शुक्रवार को भागलपुर निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक विनय सौरव के तीन ठिकानों भागलपुर, पूर्णिया व सासाराम में छापेमारी की. भागलपुर में यह कार्रवाई सुबह नौ बजे से ही निबंधन कार्यालय सहित उनके छोटी खंजरपुर स्थित अभिनव एनक्लेव अपार्टमेंट पर हुई. विनय सौरव पर आरोप है कि उन्होंने आय से अधिक समाप्ति अर्जित की है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम के आकलन के अनुसार विनय सौरभ ने करोड़ों की अकूत समाप्ति अर्जित की है. जांच टीम के पदाधिकारी डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि लगातार आठ घंटे तक छापेमारी चली है. भ्रष्टाचार और अवैध तरीके से आय से करीब 188 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का पता चला है. विनय सौरभ की वैध आय 1.43 करोड़ आंकी गयी है, जबकि उन्होंने 2.70 करोड़ अधिक संपत्तियां अर्जित की है. इसी आरोप को लेकर 21 अगस्त को आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 21/2025 दर्ज की गयी. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि सब रजिस्ट्रार विनय सौरव के सिलीगुड़ी में पांच से छह प्लॉट मिले हैं. सासाराम व पूर्णिया में एक-एक फ्लैट मिले हैं. फिलहाल पूछताछ जारी है. विनय सौरभ की पत्नी ने पूछताछ में एक नयी प्रॉपर्टी सासाराम में नये फ्लैट खरीदे जाने की बात बतायी. मंगलसूत्र समेत सोने चांदी के जेवरात, फ्लैट के कागजात समेत कई जरूरी दस्तावेज हाथ लगे हैं. जांच टीम में तीन डीएसपी, एक महिला डीएसपी, छह इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर शामिल थे. रेड डालने के लिए टीम अहले सुबह ही भागलपुर पहुंच गयी थी. सुबह नौ बजे से डीएसपी राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रेड शुरू की गयी. टीम दस्तावेजों में जमीन-जायदाद और बैंक खातों से जुड़े कागजात खंगाल रही है. फिलहाल कार्रवाई जारी है. डीएसपी ने बताया कि तलाशी पूरी होने के बाद पूरी जानकारी साझा की जायेगी. अचानक इस छापेमारी से निबंधन कार्यालय और अधिकारियों के बीच खलबली मच गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

