30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news रामनवमी को लेकर बजरंगी ध्वजा से पटा सिल्क सिटी

रामनवमी को लेकर ध्वजा से पटा भागलपुर.

Audio Book

ऑडियो सुनें

-10 से 500 रुपये तक के बिक रहे रंग-बिरंगे व डिजाइनर बजरंगी ध्वजा, हरा बांस व चुनरी से सजी दुकानें, चौक-चौराहे की बढ़ी रौनक

वरीय संवाददाता, भागलपुर

रामनवमी पूजा को लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. कहीं रामधुन संकीर्तन, तो कहीं भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर शहर के हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन व अन्य सजावट आखिरी चरण में है. चौक-चौराहे पर महाविरी ध्वजा, कच्चे बांस व साबई रस्सी खूब बिक रहे हैं

मुख्य बाजार समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर महाविरी पताका, कच्चे बांस व साबइ रस्सी की बिक्री शुरू हो गयी है. बाजार में कच्चे बांस 130 से लेकर 200 रुपये पीस तक बिके. महाविरी पताका 10 से लेकर 500 रुपये तक बिके. इसके अलावा पूजन सामग्री में अगरबत्ती, लड्डु, सिंदूर, फल आदि की खूब बिक्री हो रही है. मिठाई दुकानदार नंद किशोर ने बताया कि रामनवमी को लेकर लड्डू तैयार किये जा रहे हैं.

कहीं भक्ति जागरण तो कहीं भव्य शोभायात्रा

घंटाघर चौक समीप संकट मोचन मंदिर में चैत्र नवरात्र को लेकर पूजा विधि- विधान से होगी. रामनवमी पूजा को लेकर ध्वजारोहण होगा. शाम को हवन एवं भजन-कीर्तन होगा. भगवा क्रांति की ओर से घंटाघर चौक से शनिवार को संध्या चार बजे, तो हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से रामनवमी पर रविवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी. बड़ी खंजरपुर व मायागंज से भी शोभायात्रा निकाली जायेगी. तिलकामांझी हनुमान मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के बाद नौ कन्याओं का पूजन होगा. चुनिहारी टोला मानस सत्संग मंदिर में रामनवमी पर विविध आयोजन होंगे.

यहां उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ व चढ़ाएंगे बजरंगी ध्वजा

शहर के शहीद भगत सिंह चौक स्थित हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर, डिक्सन मोड़ स्थित अद्भुत हनुमान मंदिर, बूढ़ानाथ चौक स्थित हनुमान मंदिर, आदमपुर चौक स्थित हनुमान मंदिर, बड़ी पोस्ट ऑफिस स्थित हनुमान मंदिर, छोटी खंजरपुर स्थित हनुमान मंदिर, बरारी बड़गाछ चौक हनुमान मंदिर, अलीगंज स्थित स्पिनिंग सूत मिल के समीप हनुमान मंदिर, नाथनगर स्थित हनुमान मंदिर, सबौर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि की भव्य सजावट की जा रही है. इन स्थानों पर श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना वैदिक विधि- विधान से होगी. श्रद्धालु महाविरी पताका लहराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel