श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय भादो उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को राणी सती मंदिर परिसर में मेला का आयोजन हुआ. इससे पहले सुबह चार बजे से ही भक्तों द्वारा विशेष जात पूजा की गयी. इसमें भागलपुर के लगभग सभी दादी भक्त शामिल हुए. कई भक्त सपरिवार आकर मां जगदंबा का दर्शन किया.
इससे पहले मां जगदम्बा स्वरुपा श्री राणी सती दादी जी का भव्य पूजा-शृंगार किया गया. गुलाब जल, केसर आदि से मां जगदंबा का अभिषेक किया गया. नये वस्त्र के साथ मां को सोलह शृंगार किया गया. संध्या चार बजे से महामंगल आरती और भोग लगाया गया. यह कार्यक्रम लगातार दिनभर जारी रहा. संध्या 5:00 बजे मंदिर परिसर में भव्य विशाल मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन जदयू महानगर अध्यक्ष संजय साह, समाजसेवी प्रशांत विक्रम, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर आदि ने किया. उत्सव में समिति संरक्षक शिव कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अनिल खेतान, महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया, उत्सव प्रभारी दीपक नवलगढ़िया, नीरज भिवानीवाला, कोषाध्यक्ष अरुण लाठ, संयोजक नरेश खेमका, अरुण खेतड़ीवाल, निगम खेमका, नितिन पचेरीवाला, मनोज चुड़ीवाला, आत्माराम बुधिया, साहिल अग्रवाल, अमित टिबड़ेवाल, अरविंद चिरानिया, रमेश झुनझुनवाला, चंदू तुलस्यान, रवि खेतान, अभिषेक सफर, नीलम लाठ, नीमा खेतान, प्रीति खेतान, मुक्ता जालान, सीमा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, बबीता खेमका, शिल्पी बुधिया आदि का योगदान रहा.
मेले में खान-पान सहित खिलौने के दुकान सजी रही
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

