पुलिस मुख्यालय ने बबरगंज थानाध्यक्ष एसआई रविशंकर कुमार सहित कई पदाधिकारियों का स्थानांतरण अन्य जिलों में किया है. बबरगंज थानेदार रविशंकर कुमार का स्थानांतरण आरा कर दिया गया है. जबकि समीर कुमार डे का स्थानांतरण गोपालगंज, शिवलाल टुडू का मुंगेर, विरेंद्र राय का नवादा और शिवजी पासवान का सीतामढ़ी किया गया है. विमला देवी को शेखपुरा, रघुनाथ राय को मुंगेर, अरविंद कुमार शर्मा को मधुबनी, शंभू प्रसाद को पटना तथा अविनाश यादव को समस्तीपुर भेजा गया है. जीउत साह का तबादला मुजफ्फरपुर, चंद्रमा सिंह और अशोक कुमार सिंह का औरंगाबाद, दीनानाथ महतो का दरभंगा तथा संजय कुमार सिंह का समस्तीपुर किया गया है. सूची में शामिल अन्य पदाधिकारियों में अजय कुमार सिंह और रामजन्म पांडेय को मुजफ्फरपुर, लाल बाबू चौधरी को गोपालगंज तथा गंगा राम किस्कू को वैशाली स्थानांतरित किया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा कुल मिलाकर बड़ी संख्या में पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. बताया गया है कि कई पदाधिकारियों का तबादला सेवा निकटता के आधार पर गृह जिला या आसपास के जिलों में किया गया है, ताकि प्रशासनिक कार्यों में सुगमता बनी रहे. तबादले के इस आदेश के बाद संबंधित पदाधिकारियों को जल्द ही नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पुलिस महकमे में हुए इस फेरबदल को नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी