सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सेवा का विस्तार होगा, जो कमी है उसकी सूची बनाने का काम आरंभ कर दिया गया है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ संदीप लाल की देखरेख में एक टीम इस कार्य को करने में लगी है. इस बाबत प्राचार्य ने बताया कि काडियोलाजी, नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी विभाग में सीधे मरीजों को भर्ती लिया जायेगा. अभी यहां रेफर मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा है. मरीज ज्यादा भर्ती हो इसको देखने हुए ओपीडी सेवा को कम किया जायेगा. वहीं शहर में ट्रामा सेंटर की जरूरत है, ऐसे में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण ट्रामा सेंटर का विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां पर कितने डाक्टर जरूरी है, इसकी सूची बनाई जा रही है, जिसके बाद डाक्टर की मांग मुख्यालय से की जायेगी. वहीं एनेस्थीसिया के चिकित्सकों की भी कमी है. चुनाव उपरांत चिकित्सकों एवं अन्य सुविधाओं को लेकर मुख्यालय से बात की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

