14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पंचायत समिति की बैठक में उठे कई गंभीर सवाल

ट्राइसम भवन सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखण्ड प्रमुख रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में हुई.

पीरपैंती प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसम भवन सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखण्ड प्रमुख रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में हुई. सदस्यों ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्नों की चर्चा कर उनके समाधान की रणनीति तैयार की गयी. सदस्यों के पूछे गये सवालों का उपस्थित विभाग के अधिकारियों ने जवाब दिया और निर्णय लिया गया कि अगली बैठक से पूर्व सुझाये गये बिंदुओं पर कार्य किया जायेगा. जनप्रतिनिधियों ने लोक कल्याण से संबंधित विभागीय योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. खासकर शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास परियोजना, कृषि, मनरेगा, पीएचईडी एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े सवाल प्रमुख रहे. पंसस मंटू रजक ने कहा कि शिक्षा विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया. कहा कि शिक्षा समिति के अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें शिक्षा विभाग से कभी किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता है. किर्तनिया पंसस सुधीर पांडे ने कहा कि मेरे पंचायत के वार्ड आठ में अबतक नल जल की व्यवस्था नहीं है.कई बार इस मुद्दे को सदन में उठाया गया है, लेकिन समाधान नहीं मिला. पीएचइडी विभाग के जेई ने बताया कि इस मामले को वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में दिया गया है. बाखरपुर पूर्वी के मुखिया पिंटू यादव ने आरोप लगाया कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. सदस्यों के सवाल पर बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने अगले बैठक से पूर्व व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन सदन को दिया. उन्होंने कहा कि सदस्यों के लाये गये प्रस्तावों पर अमल किया जायेगा.

बैठक में पीरपैंती विधायक ने सबको ईमानदारी से कार्य करने की दी नसीहत

बैठक में विधायक मुरारी पासवान ने सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को ईमानदारी से पीरपैंती का विकास करने को लेकर निर्देश दिये. माैके पर सीओ चंद्रशेखर कुमार, जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण, बीइओ बालदेव ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नीलम कुमारी, जेइइ शुभम कुमार, उप-प्रमुख अंजु सिन्हा, मुखिया अरविंद साह, पिंटू यादव, कमला देवी, उत्तम कुमार, सुकेश यादव, मंटू रजक, सुधीर कुमार पाण्डेय, कुंदन कुमार सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel