20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह प्रमुख का निधन

भाजपा नेता विजय सिंह प्रमुख का निधन.

लंबी बीमारी के बाद भाजपा नेता विजय सिंह प्रमुख का मंगलवार को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. वह भाजपा जिलाध्यक्ष, कहलगांव ब्लॉक के प्रमुख रहे थे. पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में भी उतरे थे. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपाइयों ने निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. विजय सिंह 1987 में भाजपा में शामिल हुए थे. वह सन्हौला के सौर ग्राम के मूल निवासी थे. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे सदानंद सिंह के मौसेरे भाई थे. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गये थे. बड़ा पुत्र रेडियोलॉजिस्ट डॉ सचिन कुमार, पुत्रवधू डॉ गीता रानी, छोटा लड़का प्रीतिश कुमार इंजिनियर हैं. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रमुख जी से मेरा पारिवारिक संबंध रहा है. जब मैं भागलपुर का विधायक हुआ करता था, तब उनके कार्य का अनुभव, संगठनात्मक दृष्टिकोण और परिश्रम का परिणाम हर चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखता था. इनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. अर्जित शाश्वत चौबे ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रमुख जी का निधन अत्यंत दुःखद समाचार है. निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार , पवन मिश्रा, सैयद शहनवाज हुसैन,ई शैलेन्द्र, रोहित पाण्डेय, हरिवंश मणि सिंह, डॉ एनके यादव, अजय चौधरी, मंतोष कापरी,योगेश पांडे,प्राणिक वाजपेयी, नितेश सिंह, बिपिन सिंह, बंटी यादव, सोमनाथ शर्मा, चंदन पाण्डेय, समरेंद्र कुमार सिंह, विजय कुशवाहा, रतन मंडल, सरस्वती दास, विजय साह, उमाशंकर, सुमन भारती, आलोक सिंह बंटु, डॉ सुधीर मंडल, मनीष मिश्रा, सुमित शास्वत,महेश राय, शशि शंकर राय, भोला मंडल, बिरेश मिश्रा, दिनेश मंडल इत्यादि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जदयू के प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, ई.ललन पासवान,बिहार प्रदेश मुखिया संघ उपाध्यक्ष झुम्पा सिंह,नप अध्यक्ष संजीव कुमार,ग्रामीण राजेश सिंह,धर्मेंद्र सिंह,काली सिंह,अजित मिश्र,अखिलेश पाण्डेय,रंजीत पाण्डेय ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel