19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news ताप विद्युत परियोजना को ले ऊर्जा विभाग के सचिव ने किया स्थल निरीक्षण

ताप विद्युत परियोजना 2400 मेगावाट का पीरपैंती में संस्थापन करना है. निकट भविष्य में इसके शिलान्यास की संभावना है.

ताप विद्युत परियोजना 2400 मेगावाट का पीरपैंती में संस्थापन करना है. निकट भविष्य में इसके शिलान्यास की संभावना है. जिसके मद्देनजर ऊर्जा विभाग बिहार सरकार के सचिव मनोज कुमार सिंह तथा बिहार राज्य पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार का मंगलवार को पीरपैंती आगमन हुआ. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. ऊर्जा विभाग के सचिव ने स्थल मुआयना किया व प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसम भवन सभागार में पदाधिकारियों के बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने ने कहा कि इस प्लांट के चालू होने से लगभग साढ़े तीन हजार लोगों को राेजगार मिलेगा. उनके आगमन को लेकर एनटीपीसी के लिए अधिग्रहित जमीन पर हैलीपैड का निर्माण कराया गया था. विधि व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में क्षेत्र के कई थानों की पुलिस मुस्तैद थी.

हेलीकॉप्टर देखने मड़ी भीड़

आसपास के कई इलाकों के लोग हेलीकॉप्टर देखने और अधिकारी-पदाधिकारी को देखने के लिए उमड़ पड़ी. कुछ लोकल रैयतों ने बताया कि हम लोगों को बकाया पैसा जल्द से जल्द दिया जाए. आने वाले दिनों में शिलान्यास की संभावना तेज हो गयी है.

विपक्षी नेताओं ने किया स्वागत

जनसुराज के नेता घनश्याम दास ने बताया कि पावरप्लांट खुल रहा है. उम्मीद है कि यहां के स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा. राजद दक्षिणी मंडल अध्यक्ष रंजीत साह ने ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को किस तरीके से काम मिले इस पर फोकस करने की अपील की है. जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने पावर प्लांट बनने का स्वागत किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जदयू नेत्री सोनी कुमारी, पीरपैंती प्रमुख रश्मि कुमारी, जनसुराज नेता अरविंद शाह, वरूण गोस्वामी मौजूद थे.

पीरपैंती के कई जगहों पर पीएम का लाइव प्रसारण

पीरपैंती प्रखंड में लक्ष्मीनारायण हाईस्कूल, पांच संकुल संघ और 30 ग्राम संगठनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को जीविका दीदियों ने देखा. बिहार में ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक सशक्तीकरण व आत्मनिर्भरता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं और इन प्रयासों के तहत ही बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड जीविका निधि का गठन किया गया है. जीविका निधि से जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय सहयोग ऋण उपलब्ध करायी जा रही है. बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया गया और 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर किया गया. पीरपैंती में कई जगहों पर कार्यक्रम होने से जीविका दीदियों में उत्साह था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel