11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: प्रत्येक ग्रंथ कहता है कर्म का फल हमें अवश्य मिलता

गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज ने कर्म की प्रधानता पर प्रवचन करते हुए कही. मौका था 113वां संतमत महाधिवेशन का

-महाकुंभ में अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से 113वां संतमत महाधिवेशन शुरू- संतों ने किया प्रवचन और देशभर के सत्संगियों की भीड़ उमड़ी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

कर्मों के माध्यम से ही हम भाग्य को बनाने और बिगाड़ने का काम करते हैं. रामचरित मानस हो या गीता, दोनों में ही कर्म को प्रधानता दी गयी है. हर ग्रंथ यही कहता है कि कर्म का फल हमें अवश्य मिलता है. इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि कर्म हमेशा अच्छे हों. संतमत के अनुयायियों को भी कर्म के मार्ग पर अग्रसर होने को प्रेरित किया जाता है. उक्त बातें गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज ने कर्म की प्रधानता पर प्रवचन करते हुए कही. मौका था 113वां संतमत महाधिवेशन का. जो कि महाकुंभ में पहली बार हो रहा है.गुरुचरणसेवी स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि मनुष्य का संपूर्ण जीवन इसी बात पर आधारित है कि वह जीवन में किस तरह का कर्म करता है. कर्महीन व्यक्ति के लिये इस जगत में कुछ भी नहीं है. अगर उद्यम नहीं किया गया, तो व्यक्ति को कुछ भी हासिल नहीं हो सकता.

अंतरराष्ट्रीय वक्ता स्वामी सत्यानंद बाबा ने कहा कि अगर आपने कर्म अच्छा किया है तो उसका शुभ फल आपको हर हाल में मिलेगा, लेकिन अगर आपके कर्म बुरे हैं तो उसके बुरे परिणामों से भी आप स्वयं को बचाकर नहीं रख सकते.महामंत्री दिव्य प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि उद्देश्य विश्व में फैले हुए सनातन धर्म के सभी मत, पंथ और संप्रदाय के बीच समन्वय स्थापित करना है. आराध्यदेव महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के उपदेशों और संतमत के ज्ञान एवं दर्शन को प्रचारित करना है. आगे बताया कि 10 फरवरी को महाधिवेशन का समापन हो जायेगा. महाधिवेशन में देश व देश के बाहर के संतमत से जुड़े आध्यात्मिक गुरुओं ने शिरकत की है. महाधिवेशन में कैलाशानंद गिरि व आशुतोषानंद गिरि महाराज का विशेष सहयोग मिल रहा है. महासभा उनका आभारी रहेगी. इसके अलावा 300 से अधिक सत्संगी कारसेवक सत्संगियों व श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हैं.

इन संतों ने भी किया प्रवचन

वर्तमान आचार्यश्री के निर्देशन में पूरा आयोजन हो रहा है. स्वामी निर्मलानंद बाबा, स्वामी विवेकानंद, स्वामी सत्यप्रकाश बाबा, स्वामी विद्यानंद, अंतरराष्ट्रीय वक्ता स्वामी सत्यानंद बाबा, कश्मीर से आत्मानंद बाबा, नरेशानंद बाबा, पूर्णचेतन बाबा, ऋषिकेश से गंगा बाबा आदि ने प्रवचन किया.

जर्मन हेंगर में ठहराव व भोजन की व्यवस्था

मंत्री मनु भास्कर ने बताया कि सत्संगियों व श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन के लिए जर्मन हेंगर की व्यवस्था की गयी है.यहां भोजनालय, शौचालय व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्क्रीन, प्रोजेक्टर व लाइव टेलीकास्ट की सुविधा दी गयी है. आयोजन में स्वामी रमेश बाबा, स्वामी विद्यानंद बाबा, महासभा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, मंत्री मनु भास्कर, राजेन्द्र मेहता, कौशल किशोर, विद्यानंद यादव, श्यामचंद साहू, जयप्रकाश यादव, शिवेंद्र मेहता, रामानंद यादव, राम कुमार यादव, अवधेश कुमार, अरुण भगत आदि का योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel