नवगछिया.
तेजस्वी पब्लिक स्कूल में विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित साइंस एग्जीबिशन ने एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक माहौल प्रस्तुत किया. इस प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचारों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और शोध क्षमता को विकसित करने में सहायक होते हैं. निर्देशक अधिवक्ता रीता कुमारी ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों के भीतर विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट मंच है. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों, शिक्षकों और आयोजकों का आभार प्रकट किया और आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी छात्रों को विज्ञान और नवाचार के प्रति प्रेरित करते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है