22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news स्कूल वैन पलटी, बच्चे घायल

पीरपैंती फोरलेन सड़क पर मंगलवार की दोपहर दो बजे सड़क हादसा हो गया.

पीरपैंती फोरलेन सड़क पर मंगलवार की दोपहर दो बजे सड़क हादसा हो गया. एक निजी विद्यालय पीएम पब्लिक स्कूल की गाड़ी मजरोही के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. वाहन में एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. हादसा होते ही डायल 112 और वहां से गुजर रही पीरपैंती थाना की गश्ती टीम तुरंत सक्रिय हुई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर पुलिस वाहन से पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ अर्चना कुमारी ने सभी बच्चों की प्राथमिक जांच कर उपचार किया. राहत की बात यह रही कि अधिकतर बच्चों को मामूली चोट आयी और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर की आशंका व्यक्त की गयी. सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन की टीम वहां पहुंची. इलाज में सहयोग कराया. लोगों ने बताया कि वैन परसबनना गांव बच्चों को छोड़ने जा रहा था. अचानक सामने से एक तेज रफ्तार वाहन आ गया. ब्रेक लगाने की कोशिश में वैन पलट गया. चालक का कहना है कि दुर्घटना सामने से आ रहे वाहन की लापरवाही से हुई.

घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है. विद्यालय प्रबंधक डॉ मनोज शास्त्री ने बताया कि सूचना मिलते ही मैं अपने सहयोगी के साथ घटना स्थल पर पहुंचा, लेकिन 112 की पुलिस सभी बच्चे को अपने वाहन से रेफरल अस्पताल पहुंचा चुकी थी. सभी बच्चे सुरक्षित है. एसआई आमोद कुमार और एसआई ब्रजकिशोर किशोर चौधरी को भी विद्यालय प्रबंधक ने बधाई दी. उन्होंने ही सभी बच्चे को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.

इंटर के छात्र ने की आत्महत्या

अकबरनगर नगर पंचायत के छोटी श्रीरामपुर कोठी स्थित वार्ड एक में मंगलवार सुबह इंटर के छात्र ने आत्महत्या कर ली. घर का दरवाज़ा देर तक नहीं खुला, तो परिजनों को शंका हुई. अंदर जाकर देखने पर छात्र फंदे से झूलता मिला. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. मृतक की पहचान राजा कुमार (18), पिता अरुण साह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों ने बताया कि सोमवार देर रात किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हुई थी. परिजनों का मानना है कि यह विवाद इतना गंभीर नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा. युवक ने यह निर्णय क्यों लिया, यह अभी स्पष्ट नहीं है. अकबरनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. परिजनों, पड़ोसियों और मित्रों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि युवक किसी मानसिक तनाव या निजी परेशानी से गुजर रहा था या नहीं. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel