भागलपुर शिक्षा विभाग ने हेमर टाइम एजेंसी को 13 प्रखंड के स्कूलों में साफ सफाई का ठेका दिया था. वर्ष 2024 में विभाग ने एजेंसी को दो करोड़ 35 लाख रुपये का भुगतान किया गया. बावजूद एजेंसी ने सफाई कर्मियों को भुगतान नहीं किया. इसके बाद सफाई कर्मी की शिकायत के बाद डीईओ ने एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए 50 हजार का जुर्माना लगाया. उसे कार्य मुक्त कर दिया गया. उसके बाद से एजेंसी फरार है. शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी मानदेय की मांग पर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे. कहलगांव के सफाई कर्मी करण कुमार, अशोक कुमार व रेणुका देवी ने बताया कि जब शिक्षा विभाग के पास पैसा है तो हमें भुगतान क्यों नहीं किया जाता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि एजेंसी का पैसा आया हुआ है. कई बार एजेंसी को फोन किया गया है. कोशिश कर रहे हैं कि एजेंसी को बुलाया जाये. कैंप लगवा कर सभी सफाई कर्मी का भुगतान कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है