34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : बांका में सख्ती, भागलपुर के बीच बाजार में रोज सुबह बिकता है बालू

बांका के रजौन व अमरपुर थाना क्षेत्र में रोक के बावजूद अरबों रुपये के अवैध बालू उठाव की खबर छपने के बाद बांका डीएम की सख्ती के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है.

बांका के रजौन व अमरपुर थाना क्षेत्र में रोक के बावजूद अरबों रुपये के अवैध बालू उठाव की खबर छपने के बाद बांका डीएम की सख्ती के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. पर भागलपुर में बालू बिक्री धड़ल्ले से जारी है. भागलपुर, बांका क्षेत्र के नदियों, खेतों से बालू उठाव कर माफिया ट्रक, ट्रैक्टर और जुगाड़ गाड़ी पर लादकर भागलपुर शहर लाते हैं. शहर में विभिन्न मंडियों में सडक किनारे गाड़ी लगा कर बालू की बिक्री करते हैं. रोज सुबह 4 बजे से 8 बजे के बीच बालू की मंडी सजती है. भागलपुर के हबीबपुर-पंखाटोली, ततारपुर रेलवे फाटक, अलीगंज, गुड़हट्टाचौक, बरारी, जीरोमाइल में मुख्य सड़क किनारे ओवरलोड बालू लेकर दर्जनों ट्रैक्टर लाइन में बालू बिक्री करने खड़ा रहते हैं. इन पर कार्रवाई नहीं होती है. जुगाड़ गाड़ी पर रोके बाद भी बड़े पैमाने पर इससे बालू ढोया जा रहा है. बांका के रजौन, अमरपुर, भागलपुर के सजौर, कजरैली, मधुसुदनपुर, जगदीशपुर इलाके से करीब 300 से 400 जुगाड़ गाड़ी बालू लेकर सुबह 4 बजे से 7 और रात को 10 बजे के बाद शहर आते हैं. ये जुगाड़ गाड़ी क्यों नहीं पकड़े जाते हैं, यह बड़ा सवाल है. संबंधित थाना की इसमें शिथिलता की बात सामने आती है. मामले काे लेकर सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि बालू के अवैध खनन खिलाफ छापेमारी होगी. गाड़ियों का चालान चेक किया जायेगा. कागजात की कमी होने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें