भागलपुर राजभवन से टीएमबीयू को पिछले दो वर्षों में भेजे गए पत्रों के आलोक में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों और शाखाओं के प्रभारियों से कुलपति ने मांगी है. मामले में कुलपति प्रो जवाहर लाल ने गुरुवार की शाम तक अंतिम रूप से त्रुटिरहित रिपोर्ट जमा करने की मोहलत दी है. रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक रोका जायेगा. साथ ही इस मामले की जानकारी राजभवन को भी दी जायेगी. विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि बुधवार को देर शाम तक लीगल शाखा, सीएफएमएस, प्रॉक्टर ऑफिस, एफए ऑफिस, एफओ ऑफिस और एनएसएस कार्यालय की तरफ से रिपोर्ट अंतिम रूप से जमा कर दिया गया है. पीआरओ ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ ऐसे भी कॉलेजों के प्राचार्य हैं, जिन्हें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देना था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट विश्वविद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है. इस कारण विश्वविद्यालय स्तर पर कार्रवाई पूरी नहीं हो रही है. इन प्राचार्यों पर भी कार्रवाई होगी. विदित हो कि राजभवन से प्राप्त लंबित पत्रों पर की गई कार्रवाई को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है