सुलतानगंज सैनिक संगठन सुलतानगंज ने रविवार को संगठन का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सैनिक प्रभाकर कुमार सिंह के आवास पटेल नगर में किया गया. अध्यक्षता पूर्व सैनिक अशोक यादव ने की. मुख्य अतिथि विधायक प्रो ललित नारायण मंडल रहे. अध्यक्ष ने सुलतानगंज विस क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. दक्षिणी क्षेत्र में व्याप्त सड़क, नाला, पेयजल, बिजली और अन्य नागरिक सुविधाओं की कमी की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया तथा आम जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. विधायक ने संगठन के सदस्यों से कहा कि सैनिक संगठन के उठाये गये मुद्दे बेहद महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सैनिक संगठन की मांगों और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जल्द ही धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आम जनता को राहत मिल सके. संस्थापक पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि देश की सेवा के बाद अब संगठन का संकल्प समाज सेवा का है. उन्होंने पूर्व सैनिकों को सम्मान दिलाने, एकजुट होकर समाज को नयी दिशा देने और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. समारोह में मो ईशा, निरंजन यादव, मो जलालुद्दीन, अवधेश कुमार, विभाष कुमार, विजय यादव, राजकुमार मंडल, सुबोध यादव, पंकज सिंह, अरविंद भारती, प्रणय कुमार, बिनोद मंडल, प्रेमप्रकाश मंडल, दिनेश यादव, संतोष ठाकुर, राकेश ठाकुर, दिनेश साह सहित सैनिक संगठन के सदस्य मौजूद थे.
महिला यौन उत्पीड़न कानून पर जागरूकता कार्यक्रम
नवगछिया अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय नवगछिया के तत्वावधान में सेक्सुअल हरासमेंट ऑफ वीमेन एक्ट वर्कप्लेस (रोकथाम, प्रतिषेध एवं निवारण) अधिनियम, 2013 विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम हुआ. पैनल अधिवक्ता रीता कुमारी ने महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़े कानून, शिकायत प्रक्रिया, आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका तथा पीड़ित महिलाओं के अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कानून महिलाओं को सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए बनाया गया है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है. पारा लीगल स्वयंसेवक खगेंद्र कुमार पंडित ने विधिक सेवा प्राधिकरण की मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी साझा करते हुए लोगों को जागरूक रहने और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की स्थिति में कानूनी मदद लेने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी, शिक्षक-कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित, सम्मानजनक कार्यस्थल सुनिश्चित करने की दिशा में समाज को संवेदनशील बनाना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

