13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सदर अस्पताल को एनक्वास निरीक्षण में बेहतर अंक, केंद्रीय टीम करेगी अगला मूल्यांकन

राज्य स्तरीय एनक्वास टीम ने हाल में सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसका परिणाम बुधवार को जारी हुआ. अस्पताल ने तीनों योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

राज्य स्तरीय एनक्वास टीम ने हाल में सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसका परिणाम बुधवार को जारी हुआ. अस्पताल ने तीनों योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि एनक्वास में 95 फीसदी, लक्ष्य में 92 फीसदी और मुस्कान योजना में 88 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने इसे अस्पताल टीम की मेहनत का नतीजा बताया. राज्य स्तर पर पास होने के बाद अब केंद्रीय टीम निरीक्षण के लिए आयेगी. अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है ताकि मरीजों को मानक के अनुरूप सेवाएं मिलती रहें.

पूर्व शिक्षक डॉ राणा रणविजय सिंह के निधन पर आयुर्वेद कॉलेज में शोक सभा

राजकीय श्री यतींद्र नारायण अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय अस्पताल, नाथनगर के सेवानिवृत्त पूर्व शिक्षक राणा रणविजय सिंह उर्फ राजीव का चार नवंबर को निधन हो गया. उनके निधन पर कॉलेज में शोक सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि डॉ राजीव बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उन्हें कॉलेज के स्तंभ के रूप में जाना जाता है. उनके निधन से संस्थान को गहरी क्षति हुई है. शिक्षकों और कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

भागलपुर मेडिकल कॉलेज में एंटीबायोटिक उपयोग पर संगोष्ठी आयोजित

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के शिशु रोग विभाग में बाल चिकित्सा में एंटीबायोटिक उपयोग की नीति विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ अंकुर प्रियदर्शी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में एंटीबायोटिक के सही, सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा. स्नातकोत्तर छात्र डॉ आशुतोष आनंद ने एंटीबायोटिक के चयन, खुराक और अवधि पर विस्तार से प्रस्तुति दी. डॉ राकेश कुमार ने वैज्ञानिक आधार पर दवा के उपयोग की जरूरत बतायी. कार्यक्रम में डॉ खलील अहमद, डॉ चंद्रशेखर चौधरी, डॉ सतीश कुमार, डॉ अनिल कुमार सहित अन्य चिकित्सक और छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel