बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी व निजी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 9 से 12) में ‘समृद्ध’ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की कला-साहित्य एवं शैक्षिक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देना है. प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी ने इस बाबत एक पत्र जारी किया है. विद्यालय स्तर पर चयन
‘समृद्ध’ प्रतियोगिता को लेकर सभी विद्यालयों को अपने शिक्षकों की टीम का चयन कर 29 अगस्त तक जिला कार्यालय को भेजना है. विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित शिक्षकों को जिला स्तर पर मौका मिलेगा.
शिक्षकों की टीम बनेगी
कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों की टीम बनाई जाएगी. इसमें एक विषय पढ़ाने वाले शिक्षक और दूसरा कला संबंधी विषय के शिक्षक होंगे. टीम द्वारा बनाई गई प्रस्तुति का वीडियो शिक्षा परिषद पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. चयनित वीडियो राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक भेजा जाएगा.
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता
जिलास्तरीय प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तर पर ‘समृद्ध’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी प्रविष्टियां आठ सितंबर तक आमंत्रित की गई है. यहां चयनित शिक्षकों को अपनी रचनात्मक कला और शैक्षिक पहल दिखाने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

