नगर परिषद क्षेत्र के फुटकर दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रभात पड़ताल में मामला सामने आया कि वेंडिंग जोन का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया है. नगर परिषद के सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है. स्थिति यह है कि हर बार अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान छोटे दुकानदारों को हटाया जाता है, जिससे उनकी रोजी-रोटी प्रभावित होती है और परिवार आर्थिक संकट से परेशान रहता है.
समस्या बनी अतिक्रमण और रोजी-रोटी
सड़क किनारे सब्जी और अन्य फुटकर दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं. इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि जाम की गंभीर समस्या होती है. बार-बार अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान होता है. फुटकर दुकानदारों का कहना है कि हर समय उनके मन में डर बना रहता है कि कब प्रशासन की टीम आकर उन्हें हटा देगी. ऐसे में स्थायी व्यवस्था की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने फुट कर दुकानदारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम को पत्र पूर्व में भेजा है. वार्ड 12 के पास एनएच-80 किनारे वेंडिंग जोन का निर्माण शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया है. इस जमीन के लिए सीओ से पहले ही एनओसी मिल चुकी है. अविलंब वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जाए, जिससे दुकानदारों को राहत मिल सके.दुकानदारों की उम्मीद और लाभ
सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों का कहना है कि वेंडिंग जोन बनने के बाद उनके व्यापार में स्थिरता आयेगी. अतिक्रमण हटाने का डर खत्म होगा और उन्हें एक तय जगह पर दुकान लगाने की सुविधा मिलेगी. सड़क किनारे दुकाने लगाने से न केवल प्रशासन की कार्रवाई का खतरा बना रहता है, बल्कि ग्राहकों को असुविधा होती है. वेंडिंग जोन से यह समस्या दूर होगी और आमजन को भी आवागमन में आसानी होगी. नगर परिषद स्तर से स्वीकृति मिलने के बावजूद निर्माण कार्य ठप पड़ा है. अब मुख्य पार्षद के डीएम को पत्र भेजने से उम्मीद जगी है कि जल्द ही वेंडिंग जोन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. समय पर यह कार्य पूरा हो गया तो फुटकर दुकानदारों को स्थायी ठिकाना मिलेगा, जिससे उनका व्यापार सुचारू रूप से चल सकेगा और शहर में जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

