12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भूमि विवाद में पंचायत करने आये रिश्तेदार को पीटा, 13 घायल

खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी टोला में बुधवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई

खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी टोला में बुधवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसायी. पंचायती करने आये मधेपुरा लौवालगाम के रिश्तेदार को दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर पीटा. मारपीट में हथियार का प्रदर्शन और पथराव भी किया. मारपीट व पत्थरबाजी में एक पक्ष से आरो खातून (35), मो अहमद (33), मो इश्तियाक (42), मो शमशाद (35), मो रोजित (45), मो निहाल (60) सभी ग्राम लौवालगाम, थाना -चौसा, जिलामधेपुरा और दूसरे पक्ष से खरीक के तेलघी टोला के मो साबीर (22), मो फरमान (30), मो फिरोज (25), मो साकिर (22), रौनक खातून (40), मरजीना खातून (20), समरूण खातून (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने एक पक्ष के मो शमशाद और दूसरे पक्ष के मो साबीर व मो साकिर को छोड़ कर शेष सभी घायलों की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. एक पक्ष के मो रोजित ने बताया कि मेरे पिता की दो शादी हुई थी. पिता दोनों घरों के बच्चों को बराबर-बराबर जमीन लिख दिया है. मेरा सौतेला भाई मो मोहिद ने मुझे पैतृक जमीन पर घर नहीं बनाने दे रहा है. आज बुधवार को लौवालगाम से मेरी बहन और अन्य रिश्तेदार विवाद का सुलह कराने आये थे.मेरा सौतेला भाई और उसके परिवार के अन्य लोग लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट व पथराव और हथियार का प्रदर्शन किया. मेरी बहन के चांदी का चेन और कान से सोने की बाली व नकद छीन लिया. दूसरे पक्ष के मो मोहिद ने बताया कि मेरा सौतेला भाई मो रोजित 15-20 लोगों के साथ अचानक मेरे घर पर आया व बिना कुछ बोले लाठी-डंडे से मारपीट कर पूरे परिवार को घायल कर दिया व घर और जमीन खाली करने को कहने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel