गोपालपुर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मो अहसन ने प्रखंड के सभी उच्च माध्यमिक, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक उच्च माध्यमिक विद्यालय मकन्दपुर में बुधवार की दोपहर को की. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चे कल के भविष्य व शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं. जिनके हाथों से बच्चों के भविष्य बनते हैं. सभी शिक्षक बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ बच्चों के नैतिक विकास पर ध्यान दें, ताकि बच्चे एक बेहतर नागरिक बन सकें. प्रार्थना सभा में लाउडस्पीकर का निश्चित रूप से उपयोग करने का निर्देश दिया. शिक्षकों ने उन्हें अंग वस्त्र, फूल, बुके, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया. उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं. सभी शिक्षकों को निश्चित रूप से अपने विद्यालय व खेतों में वृक्ष लगाने को कहा. मौके पर दिव्या कुमारी, युगेश कुमार, निर्भय झा, अनिल कुमार, सुबोधचंद्र यादव, रूपेश कुमार सिंह, अनिल कुमार अनल, छोटू कुमार, विनोद कुमार भगत, विजय कुमार गुप्ता सहित प्रधानाध्यापकों की मौजूदगी देखी गयी.
सीएस ने बिहपुर सीएचसी का किया निरीक्षण
भागलपुर सिविल सर्जन डाॅ अशोक कुमार ने बुधवार को बिहपुर सीएचसी का निरीक्षण किया.उन्होंने सभी वार्डों व दवा वितरण व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया. सीएस ने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मुरारी पोद्दार ने सीएचसी में उपलब्ध दवा भंडारण, जल्द एक्सपायर होने वाली दवाओं की जानकारी ली. उन्होंने एक्सपायर होने के पूर्व इन दवाओं का खपत करने का निर्देश दिया, ताकि नयी दवा आने पर पुरानी दवा एक्सपायर होकर बर्वाद न हो. निरीक्षण में राेस्टर के अनुसार उपलब्ध डाॅक्टर व नर्स समेत सभी कर्मियों को उन्होंने ड्यूटी पर पाया. अस्पताल में सुरक्षा व साफ-सफाई समेत सभी प्रबंधन को संतोषजक पाया. मौके पर जिला से आये क्लर्क सुमन कुमार, बिहपुर सीएचसी के डाॅ पंकज कुमार, डाॅ विवेक केजरीवाल, डाॅ कुमार देवव्रत, हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार भट्ट,बीसीएम शमशाद आलम समेत अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

