बताया जा रहा है कि उर्दू विभाग के भवन की स्थिति जर्जर है. आधे हिस्से में कक्षा को दुरूस्त कर दिया गया है. पानी जमने की वजह से पीजी उर्दू के स्टाफ रूम में भी पानी पहुंच रहा है. ऐसे में यहां बैठने में कर्मियों को परेशानी होती है. इसकी जानकारी विभाग ने विवि प्रशासन को दी है. दूसरी तरफ एक दिन पहले शुक्रवार को प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि जिन पीजी विभागों के भवन जर्जर हैं, उसका जीर्णोद्धार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

