Railways News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भागलपुर जंक्शन के प्लेटफार्मों का विस्तारीकरण किया जाएगा. इसके लिए रेलवे से 25 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति मिली है. इसके तहत प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4 और 6 के विस्तारीकरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. इसके कर्व लाइन नंबर 1 और 2 को भी सीधा किया जाएगा. दोनों लाइन से जुड़े प्वाइंट को हटाकर लाइनों को सीधे सिकलाइन से जोड़ा जाएगा.
24 कोच वाला होगा प्लेटफार्म
मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भागलपुर जंक्शन के प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. 16 कोच वाली प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 को 24 कोच का कर दिया जाएगा.
प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड की मंजूरी
जानकारी मिली है कि इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड से भी मंजूरी मिल चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही इस परियोजना के लिए राशि स्वीकृत हो गई थी. इसके प्लेटफार्म को विस्तार करने लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
लोहिया पुल की तरफ होगा प्लेटफार्म विस्तारीकरण
इसके प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 का विस्तारीकरण लोहिया पुल की तरफ किया जाएगा. इसकी वजह है कि छोटा प्लेटफार्म होने के कारण इस प्लेटफार्म पर 22 व 24 कोच वाली ट्रेनों को लेने पर पांच-छह बोगियां प्लेटफार्म के बाहर ही रह जाती है. जिस कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये है पूरी योजना
- प्लेटफार्मों के विस्तारीकरण के लिए 25 करोड़ स्वीकृत, टेंडर प्रक्रिया जल्द.
- प्लेटफार्म छोटा होने की वजह से यहां 22-24 कोच की ट्रेनों को लेने पर प्लेटफार्म के बाहर रह जाती हैं चार-पांच बोगियां.
- महिला व वृद्ध को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में होती है परेशानी.
- प्लेटफार्म विस्तारीकरण के बाद ईस्ट और वेस्ट पैनल हो जाएगा खत्म.
- एक व दो नंबर लाइन को सीधा करने के बाद प्वाइंट बदलने का झंझट होगा खत्म.
- मेन लाइन बनेगा दो नंबर लाइन.
- 611 से बढ़ाकर 621 मीटर की जाएगी प्लेटफार्म नंबर चार की लंबाई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वर्तमान में प्लेटफार्म की लंबाई
प्लेटफार्म- लंबाई- बोगी
- 1- 711 मीटर – 24 कोच
- 2 – 430 मीटर – 20 कोच
- 3 – 492 मीटर – 20 कोच
- 4 – 611 मीटर – 24 कोच
- 5 – 460 मीटर – 18 कोच
- 6 – 272 मीटर – 11 कोच
इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: नियमित ट्रेनों में सफर करने की मारामारी, स्पेशल ट्रेनों में अभी भी 30 नवंबर तक सीटें खाली

